Mr. Raj Bhatt, Chairman & CEO, Alara Capital Groups, Visits GBPIET, Pauri Garhwal

एलारा कैपिटल के चेयरमैन राज भट्ट का गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग संस्थान का दौरा, छात्रों के साथ की तकनीकी चर्चाएं

Mr. Raj Bhatt, Chairman & CEO, Alara Capital Groups, Visits GBPIET, Pauri Garhwal

पौड़ी, 16 नवंबर 2024: एलारा कैपिटल ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ, श्री राज भट्ट ने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों के साथ संवाद किया और विभिन्न तकनीकी विचारों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिगाची इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक, श्री अमित राज सिन्हा ने छात्रों को करियर से संबंधित प्रेरणादायक बातों से प्रोत्साहित किया।

श्री राज भट्ट ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स (SAE) के मार्गदर्शन में ई-वाहन के डिजाइन और निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. अशुतोष गुप्ता, बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विभाग की प्रमुख प्रो. ममता बौंठियाल, SAE छात्र क्लब के संकाय समन्वयक डॉ. संजय सामंत, डॉ. मनोज पाठक और श्री सुमित राणा उपस्थित रहे।

इस तरह की पहल छात्रों के करियर और तकनीकी विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है।